Print this page

साहू संघ चिचका का चुनाव सम्पन्न Featured

 

 

 

ख़ैरागढ़ 00 संघ अध्यक्ष घम्मन साहू के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10 अक्टूबर को परिक्षेत्रीय साहू संघ चिचका का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चिचका मंडल के सभी स्वजातिय बंधुओ ने एकता का परिचय देते हुए अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर सहमति बनाते हुए अध्यक्ष पद सहित अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न कराया गया। जिसमें अध्यक्ष गौतम साहू , उपाध्यक्ष रेवा दास एवं श्रीमती पूर्णिमा साहू, सह सचिव देवशरण साहू एवं श्रीमती फूलबासन साहू , संगठन सचिव केवल राम साहू , प्रचार सचिव डॉ तारेंद्र साहू , उपकोषाध्यक्ष संतोष साहू व अंकेक्षक सुभाष साहू निर्वाचित हुए। अध्यक्ष के द्वारा सचिव मनोहर साहू एवं कोषाध्यक्ष केजराम साहू को मनोनीत किया गया। मंडल चुनाव को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया जिसमें निर्वाचन अधिकारी हरी राम साहू जी, सहायक निर्वाचन अधिकारी लादू राम साहू जी, बैन दास साहू जी गोपाल राम साहू उपस्थित थे । शांति पूर्ण ढंग से सामाजिक चुनाव संपन्न कराया गया। 

 

ये रहे मौजूद

 

इस चुनाव के कार्यक्रम तहसील साहू संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष घम्मन साहू , संरक्षक परमानंद साहू , अमर सिंग साहू , भगत साहू , महेंद्र साहू , चमरू साहू व दिलीप साहू मुढ़ीपार सचिव, पूर्व मंडल अध्यक्ष लवकुश साहू एवं पूर्व सचिव एवं वर्तमान अध्यक्ष गौतम साहू जी सहित पूरे मंडल के आश्रित ग्राम इकाई के स्वजातीय बंधु गण उपस्थित रहे।

 

दी शुभकामनाएं

 

तहसील के पदाधिकारियो द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर स्वागत एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम बाद में किया जाएगा। अध्यक्ष ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में एकता की भाईचारा कायम रखने एवं अपने पद का दायित्व को निर्वहन करते हुए सादगी जीवन व्यतीत करते हुए समाज के विकास में योगदान देते रहें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 12 October 2021 09:08
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items