Print this page

आयोजन : व्यापारी संघ का होगा शपथ ग्रहण,देवव्रत होंगें मुख्य अतिथि,विक्रांत करेंगें अध्यक्षता Featured

खैरागढ़. नवगठित व्यापारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह आग़ामी 24 अगस्त को दिलीप सिंह मंगल भवन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवव्रत सिंह होंगें। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह करेंगें और विशिष्ट अतिथि के रूप में छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल व जिला उपाध्यक्ष संजय रिज़वानी उपस्थित रहेंगें। अन्य अतिथियों के रूप में वरिष्ठ व्यापारी अनूपचंद बैद,घेवर कोठारी,पारसमल चोपड़ा,रज्जाक खान,विजय गुप्ता,अरुण रँगलानी और मणिलाल अग्रवाल मौजूद रहेंगे।

 

ये पदाधिकारी लेंगें शपथ 

कार्यक्रम में व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बरड़िया, शरद ताम्रकार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष इरफ़ान मेमन,प्रदीप अग्रवाल,सचिव शिरीष मिश्रा,सह सचिव नदीम मेमन,अखलाक मेमन,कोषाध्यक्ष नितेश जैन,चैम्बर प्रतिनिधि प्रबल खत्री शपथ लेंगें। साथ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ललित जैन,मनोज बैद,राकेश अग्रवाल,दिलीप सांखला,शैलेंद्र चंद्राकर, रिक्की यादव,सूर्य दुबे,नरेंद्र कोठारी,मनोज चंदवानी,संतोष फोटानी,इंदरचंद जैन,विजय फोटानी,संजय छाजेड़,विजय चोपड़ा और वीरेंद्र देवांगन भी शपथ लेंगें।

 

 

सभी व्यापारियों से शामिल होने की अपील

कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष अशोक जैन ने सभी व्यपारियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। वहीं सचिव शिरीष मिश्रा ने बताया कि शपथ ग्रहण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 22 August 2021 18:02
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items