Print this page

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्राम पदमावतीपुर में सी. सी रोड़ का भूमिपूजन व कोरोना वरियर्स का सम्मान किया Featured

राजनादगांव जिले के शहीद नगरी छुईखदान ब्लाक के ग्राम पंचायत पदमावतीपुर में सीसी रोड का भूमिपूजन व कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत, मितानीन, मेडिकल स्टोर्स संचालक, प्रभात फेरी समिति का सम्मान किया गया इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा है कि कोरोना के वजह से हम सब जब घर से निकलना बंद कर दिए थे, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग, सरपंच -सचिव सहित पंचायत अमला जमीनी स्तर पर कोरोना के विरुद्ध जंग छेड़कर सुपोषण के साथ ही कोरोना टीकाकरण, कोरोना मरीजों कि सहायता, दवाईयों के वितरण, विभागीय कार्यों के सम्पादन करने के लिए अनवरत कोरोना योद्धा बनकर कार्य किये है। जो बधाई के पात्र हैं।विक्रांत सिंह ने आस-पास के गावों में सुविधा के लिए आने वाले समय में पदमावतीपुर में खाद भवन बनाने की घोषणा भी की। इस दौरान जनपद सदस्य लकेश्वर चंदेल, सरपंच संघ अध्यक्ष नंद चंदेल, आनंद सिन्हा, ललीत चोपड़ा, जैनेन्द्र जंघेल सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items