अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'थप्पड़' को फिल्म आलोचकों के अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म से जैसी उम्मीद थी, फिल्म वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले हफ्ते में इस फिल्म की कमाई कुल 22.79 करोड़ रही है। फिल्म का ऐसा हाल देखकर अनुभव सिन्हा भी बौखला गए हैं। कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए एक यूजर को उन्होंने गुस्से में ट्विटर पर गालियां तक दे दीं।
असल में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक यूजर ने सवाल उठाते हुए ट्वीटर पर लिखा कि थप्पड़ भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, लेकिन फिल्म वैसे बहुत अच्छी है। यूजर के इस ट्वीट पर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने जवाब देते हुए लिखा कि, थप्पड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले हफ्ते में तापसी की फिल्म ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसका मुद्दा काफी खास है। लेकिन जब आप इस तरह की फिल्म की बनाते हैं तो कुछ लोग इसे पसंद नहीं करेंगे और यह जरूरी मुद्दा नहीं है।'
अनुभव सिन्हा ने सुधीर मिश्रा के इस ट्वीट पर अपना आपा खो बैठा और जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'आपकी जानकारी के लिए ये बता दूं कि मैं अपने पैसों से अपनी फिल्में बनाता हूं। या फिर अपने दोस्तों के पैसों से, और वो मेरे साथ काम करने से रुक नहीं सकते। मैं लोगों के प्यार के लिए फिल्में बनाता हूं। जिस तरह की जिंदगी मैं जीता हूं ऐसा तो वे सिर्फ सपने में ही सोच सकते हैं और यह मेरे लिए एक बाईप्रोडक्ट से बढ़कर और कुछ नहीं है।'
अनुभव सिन्हा ने इस जवाब के अलावा कई और ट्वीट्स की जिसमे उन्होंने में गंदी-गंदी गालिया दीं। जिस पर एक महिला पत्रकार के विरोध जताने के बाद अनुभव सिन्हा ने माफी मांगते हुए लिखा, 'मेरी भाषा के लिए माफी मांगता हूं। ये उन 150 लोगों के प्यार की वजह से है जिन्होंने थप्पड़ बनाई, जिस फिल्म को अभी बेइज्जत किया जा रहा है इसलिए मुझे गुस्सा आ गया। सभी महिलाओं और बड़ों और छोटों से माफी मांगता हूं। सॉरी'