खैरागढ़ 00 ग्राम पंचायत कुमही में प्राथमिक और माध्यमिक शाला संकुल स्तरीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, विशिष्ट अतिथि सरपंच लीलादास साहू, समाजसेवी हेमूदास साहू, पूर्व सरपंच मंशाराम साहू, मटुकसिंह मंडावी, ग्राम पटेल सुमेरदास साहू, डॉ. मिथिलेश साहू, कामता प्रसाद साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष टीमन साहू, उप सरपंच रामचंद्र साहू, ताम्रज साहू आदि मौजूद रहे। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा बचपन जीवन का सबसे मूल्यवान दौर होता है, जिसकी यादें उम्र भर रहती है। हर इंसान के अंदर एक बच्चा मौजूद होता है, और अगर अवसर मिले तो हर कोई बचपन में वापस जाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि खेल-संस्कृति आदि के ऐसे आयोजन से बच्चों का समग्र विकास होता है। समाज औऱ शासन, शिक्षकों से पूरी उम्मीद रखते हुए बच्चों को को सौंपते हैं ताकि वे स्वस्थ और बेहतर नागरिक के रूप में परिवर्तित करे। बीते 20 सालों में लड़के, पढ़ाई में लड़कियों के मुकाबले पीछे रहे हैं, इस विषय को शिक्षा विभाग और समाज को सोचने की जरूरत है। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक गिरवर बंजारे, भूमि रावटे, सशित साहू, मनीता सिंह, हेमलाल साहू, शरद सिंह, राजू साहू, वीरेंद्र साहू आदि शिक्षक साथीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दबका मिडिल स्कूल प्राचार्य रघुनाथ सिन्हा ने किया।