×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कोरबा : SECL के इस विभाग में अधिकारियों की बड़ी फेरबदल, देखिए किसकी पदस्थापना कहां की गई Featured

By June 05, 2020 603 0
file photo file photo

कोरबा। कोरबा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (SECL) के इलेक्ट्रोमैकेनिकल विभाग के अधिकारियों की बड़ी फेरबदल सामने आई है। E.8 से E.1 ग्रेड में पदस्थ 50 अफसरों को इधर से उधर तबादला किया गया है। इनमें दीपका में पदस्थ E.8 ग्रेड के महाप्रबंधक अनिल कुमार झा को कुसमुंडा एरिया, बैकुंठपुर से जयप्रकाश सिंह को कोरबा एरिया तथा e.7 ग्रेड के कमल कांति देबनाथ को चिरमिरी से कोरबा एरिया भेजा गया है।E.7 ग्रेड में 22, E.6 में 3, E.5 में 5, E.4 में 8, E.3 में 2तथा E.1 ग्रेड में 6 अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें  :नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों और तहसीलदार को बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार SECL मुख्यलय में पदस्थ मुख्य प्रबंधक कार्मिक अधिकारी स्थापना सुजाता रानी ने गुरुवार को आदेश जारी कर अफसरों का तबादला किया है। ई.सेवन ग्रेड चीफ मैनेजर में बबुआ कुमार झा सीएसडब्ल्यू कोरबा से विश्रामपुरए, बालाराम वर्मा दीपका से भटगांव, नवीन कुमार साहू सोहागपुर से हसदेव,विद्यानाथ झा विश्रामपुर से कोरबा एरिया, तपन कुमार दास बैकुंठपुर से दीपका,  डी इलेंगो सीडब्ल्यूएस गेवरा से सीडब्ल्यूएस कोरबा,डी श्रीनिवास राव सोहागपुर से एसओ सोहागपुर एरिया, भक्तबंधु दास भटगांव से गेवरा, दिनेश धनोदिया बैकुंठपुर से एसओ बैकुंठपुर, भारतभूषण सिंह दीपका से जमुना कोतमा एरिया, बिभूतिकुमार राय हसदेव से चिरमिरी,  रविंद्रप्रसाद सिंह भटगांव से बैकुंठपुर सत्येंद्र मिश्रा जोहिला से एसओ जोहिला, राजेंद्रप्रसाद सिंह सोहागपुर से कोरबा, अजयकुमार दास कोरबा से बिलासपुर मुयालय, अमरकुमार कुसमुंडा से भटगांव, प्रवीनकुमार सिंह गेवरा से बैकुंठपुर, बिजयकुमार झा दीपका से विश्रामपुर, प्रकृतिकांत शरण गेवरा से बिलासपुर मुयालय, रजनीश लखेरा जोहिला से हसदेव, बी कुमार मल्लिक हसदेव से जोहिला, अनवर अहमद भटगांव से बिलासपुर मुयालय शामिल हैं।

 यह भी पढ़ें  :ट्रंप ने चाइनीस एयरलाइंस पर रोक लगाई, 16 जून के बाद चाइनीस विमानों की अमेरिका में नो एंट्री

सीनियर मैनेजर E.6 ग्रेड में चंद्रेश्वर दयाल चिरमिरी से दीपका,शिवपूजन पांडेय बिलासपुर से हसदेव,  निशांत मर्सकोले विश्रामपुर से बैकुंठपुर,प्रतीश रंजन टिकादर बिलासपुर से सोहागपुर शामिल हैं।(एजेंसी)

जब RPF जवान ने दौड़ती ट्रेन को टक्कर देते हुए मासूम बच्ची तक पहुंचाया दूध का पैकेट, रेल मंत्री ने जमकर तारीफ की

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.