रायपुर : गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की एक महिला का आरोप है कि उसकी सास और ननद ने उसको फांसी पर लटकाना चाहा और हत्या करने की कोशिश की महिला ने बताया कि बीते दिनों कुछ आपसी विवाद की वजह से उसकी सास और ननद ने उन्हें उसकी जान लेने की कोशिश की।
महिला की हालत गंभीर है और वह निजी अस्पताल में भर्ती है इसके साथ ही महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया।
पीड़ित महिला का नाम सुलोचना है और 29 अप्रैल 2018 को गुढ़ियारी के विकास नगर रहने वाले राकेश जंघेल से विवाह हुआ था उसकी सास और ननद से आपसी विवाद की वजह से उसे फांसी पर लटका कर मारने की कोशिश की गई।
महिला ने यह भी बताया कि फांसी पर लटकाय जाने के बाद वह बेहोश हो गई। उसे यह पता नहीं है कि आखिर उसे नीचे किसने उतारा।
वहीं दूसरी ओर गुढ़ियारी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है मामले की जांच हो रही है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।