अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है। 492 वर्षो के लम्बे इंतज़ार के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है। पीएम के स्वगत क लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच के सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाये जाने पर मोदी जी को बधाई दी साथ ही भूमिपूजन बे उपस्थित सरे अतिथियों का आयोध्या में स्वागत किया। भूमिपूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, आनंदी बेन समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे।
राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर पुरे देश में दिए और फटाके जलाये जा रहे है। रायपुर के राम मंदिर में भी भव्य पूजा का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दस ने श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की बधाई देते हुए बताया की इस अवसर पर दूधाधारी मठ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे श्री राम जी का विशेष रूप से स्वर्ण श्रृंगार किया जायेगा। उन्होंने बताया की ऐसा श्रृंगार अब तक तीन अवसरों पर किया जाता था रामनवमी, दशेरा और श्री कृष्णा जन्माष्टमी।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।