खैरागढ़. अंबेडकर चौंक में जिला निर्माण को लेकर प्रज्वलित मशाल को जलाने नगर के अलग अलग वार्डों से लोग जत्थों में पहुंच रहे हैं। रविवार को दाऊचौरा वार्ड से भाजपा नेता सूरज देवांगन की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में में दाउचौरा के पार्षद विनय देवांगन,कौशल बघेल,राकेश चंदवानी, पंडित घनश्याम तिवारी,किशन सारथी,गिरीश सारथी,विपिन पटेल, सहगल सारथी,दीपक देवांगन,गोलू सारथी,राजा चंदवानी,रवि देवांगन मानसिंह सारथी सहित बड़ी संख्या में दाउचौरा के रहवासी नगर भ्रमण करने के बाद अंबेडकर चौक पहुंचे। हाथ में मशाल थामें इन सभी ने एक स्वर में खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग की। अंबेडकर चौंक पहुंचने के बाद पुनः जिला बनाने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।

संघर्ष के पूरा होने का समय आ चुका है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूरज देवांगन ने कहा कि 2011 से जिला निर्माण समिति के बैनर तले चले संघर्ष के अब पूरा होने का समय आ चुका है। हमें इस मांग को जोर शोर से उठाना होगा। और लोगों तक पहुंचाना होगा। विधायक प्रतिनिधि शिरीष मिश्रा ने कहा कि अलग अलग मंचों से एक स्वर में जिले की मांग ज़ोर शोर से उठ रही है। यही खैरागढ़ की खूबसूरती की मंच भले ही अलग अलग हों,लेकिन उद्देश्य एक है। अधिवक्ता राजीव चंद्राकर ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे क्रांति की नई इबारत लिखी जा रही है। और हमें जिला निर्माण के लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करना है।
खैरागढ़ हक,खैरागढ़ को मिले
जिला निर्माण के आंदोलन में महिलाओं की भागिदारी बढ़ रही है। रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलिमा गोश्वामी की अगुवाई में महिलाएं मशाल यात्रा में शामिल हुई। नीलिमा ने कहा कि जो खैरागढ़ का हक है,उसे मिलना ही चाहिए । और अब इस आंदोलन को ऊपर तक लेकर जाएंगे।
इन्होंने भी निभाई भागीदारी
मशाल यात्रा में मंगल सारथी,गौतम सोनी,विजय प्रताप सिंह,शमशुल होदा खान,राजू यदु,उत्तम दशरिया,महेश गिरी गोश्वामी,नागेंद्र साहू,अंकुश प्रताप सिंह,गोपी,मंजीत सिंह,समीर कुरैशी सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।
आगे होगा ये ....
- हर वार्ड से रोज़ाना मशाल यात्रा निकलेगी
- अब मुख्यमंत्री को लिखा जाएगा पत्र
- कला के माध्यम से करेंगें मांग
- जल्द मुख्य चौंक पर बनाई जाएगी रंगोली
- आम लोगों को जोड़ने किया जाएगा प्रयास