खैरागढ़. 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखंड राजनांदगांव के बलदेव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर के ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण सम्मान समारोह, कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों की विदाई समारोह का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव नगर निगम के महापौर हेमा देशमुख, अध्यक्षता राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा समिति के सभापति एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव के रोहित चंद्राकर होंगे ।
कबाड़ से जुगाड़ की प्रदर्शनी
विकासखंड स्रोत समन्वयक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि विकासखंड के समस्त संकुलो में कबाड़ से जुगाड़ की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था इस प्रदर्शनी में जिनका मॉडल प्रथम आया है उनको 5 सितंबर शिक्षक दिवस को विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में प्रदर्शन करना है
विकासखंड शिक्षाअधिकारी डॉ राजू मोहबे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा, भारतीय आहूजा एवं गुप्तेश्वरी रावते के द्वारा आयोजन के पूर्व तैयारियां कर ली गई है।
भरत को शिक्षादूत सम्मान
शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षादूत पुरस्कार के लिए शासकीय प्राथमिक शाला भैंसातरा के सहायक शिक्षक भरत लाल साहू, प्राथमिक शाला रानीतराई से चंद्रावली साहू, प्राथमिक शाला जंगलेशर से राकेश सोनी, शिक्षादूत पुरुस्कार 2020 के लिए प्राथमिक शाला बेलटीकरी से दिनेश्वर लाल साहू, प्राथमिक शाला बरबसपुर से वर्षा ताम्रकार, प्राथमिक शाला तुमदिलेवा से नीलेश रामटेके को यह सम्मान दिया जाना है । विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ राजू महोबे ने कोरोना प्रोटोकाल के नियमो का पालन करते हुए शिक्षकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है