ख़ैरागढ़. भाजपा नेता राजू यदु की अगुवाई में भाजपा ने देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए एक ही तिथि निर्धारित करने का निवेदन एसडीएम से किया है। एसडीएम से मिलकर यदु ने कहा कि देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान दो गुटों या समितियों में मार पीट की घटनाएं आम रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण अलग अलग तिथियों में प्रतिमाओं का विसर्जन है। क्योंकि डीजे की तेज़ धुन पर समितियां प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए निकालती हैं। होड़ के चलते आपसी रंजिश बढ़ जाती है। और यही रंजिश मार पीट का कारण बनता है। इसलिए प्रशासनिक स्तर पर ही प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए एक तिथि निर्धारित की जानी चाहिए ताकि इस तरह के आवश्यक विवादों से बचा जा सके। इस दौरान राजकुमार बोरकर,संतोष यादव,मंजीत सिंह,सुरेश ठाकुर,प्राणेश वैष्णव,नरेंद्र श्रीवास,संदीप सिंह अन्य मौजूद रहे।