ख़ैरागढ़. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण में लेट लतीफी ने क्षेत्र के लोगों को बदहाल कर रखा है। विक्रमपुर से कटंगीखुर्द सड़क को अक्टूबर 2021 में पूरा हो जाना था। लेकिन निर्माण कर्ता ठेकेदार में.संजय सिंगी ने काम पूरा नहीं किया है। जिसका खामियाज़ा लोग भुगत रहे हैं। वनांचल में निर्माणाधीन सड़क में निर्माण के नाम पर सिर्फ मिट्टी डाली गई है। बारिश की वजह से सड़क उबड़ - खाबड़ हो चुकी है। लगभग 70 लाख की लागत से डेढ़ किमी सड़क के निर्माण में किया जा रहा घटिया निर्माण साफ तौर पर नज़र आ रहा है।
इन सड़कों भी हाल बुरे
00 ख़ैरागढ़ - देवरी
00 ख़ैरागढ़ - सर्रागोंदी
00 सलगापाट - खपरीतेली
00 उरइडबरी - गुमानपुर
00 भण्डारपुर - परसाही
00 भण्डारपुर - परसबोड़
00 मुँहडबरी - कटंगीकला
00 मुँहडबरी - विक्रमपुर
00 दिलीपपुर - कटंगीखुर्द
00 दिलीपपुर - कांचरी
00 पांडादाह - बरपेलाटोला - शिकारीटोला
एक ही एजेंसी के पास कार्य
घटिया निर्माण और लेट लतीफी की कहानी बयान कर रहे ज्यादातर सड़कों का काम एक ही एजेंसी के पास है। जिसका ट्रैक रिकॉर्ड निर्माण के मामले में खराब रहा है। इसके बावजूद निर्माण एजेंसी को अधिकारियों के संरक्षण मिलता है। और एजेंसी घटिया निर्माण को अंजाम देती है।

अधिकारियों की नहीं सुनते ठेकेदार
सड़कों के निर्माण कर्ता ठेकेदारों के समक्ष लोनिवि के अधिकारी बिलकुल असहाय नज़र आते हैं। क्योंकि गाहे बगाहे अधिकारी इन सड़कों के अवलोकन में पहुंच जाए तो इनका ठेकेदारों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता। और ठेकेदार अपनी मनमानी जारी रखता है।
अधिकारी जान बूझकर दे रहे घटिया निर्माण को संरक्षण - घम्मन
-- सभापति घम्मन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों में लेटलतीफी और भ्रष्टाचार की शिकायत मैनें सामान्य सभा की बैठक में कई थी। पर लगता ठेकेदारों पर इसका कोई विशेष असर नहीं हुआ है। अधिकारी जान बूझकर घटिया निर्माण को संरक्षण दे रहे हैं।

जल्द पूरा होगा काम - ई ई
लोनिवि के कार्यपालन अभियंता ए के चौहान ने कहा कि निर्माण एजेंसी को सड़क काम जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं सड़क का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।