15 साल में भाजपा विकास करती तो हमें घोषणा नहीं करना पड़ता
खैरागढ़. बेचने का काम भाजपा करती है कांग्रेस नहीं, उक्त बातें पत्रवार्ता के दौरान छग शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कही. उन्होंने आगे कहा कि यदि 15 साल में भाजपा खैरागढ़ विधानसभा का विकास करती तो हमें चुनाव से पहले विकास को लेकर घोषणा पत्र जारी नहीं करनी पड़ती. चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान मुख्यमंत्री सहित मंत्री मंडल के मंत्रीगण तथा विधायकगण सभी दौरा कर रहे हैं और अंतिम लोगों तक पहुंचकर शासन के जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने गरीबों, किसानों तथा महिलाओं सहित सभी वर्ग के लिये येाजनाएं बनाई है. महिलाओं को आगे लाने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला पर विश्वास जताकर महिला प्रत्याशी उतारा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम जीतेंगे. पहले जो घोषणाएं कांग्रेस सरकार ने की थी वह पूरी हो रही है और अभी जो घोषणाएं हुई है उसे भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद पूरी की जायेगी. उपचुनाव में कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र जारी किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर 15 साल तक रमन सिंह ने खैरागढ़ विधानसभा का विकास किया होता तो उपचुनाव में कांग्रेस सरकार को घोषणा नहीं करनी पड़ती, रमन सिंह को झूठ बोलने के शिवाय और कुछ नहीं आता. 3 साल में प्रदेश में इतना विकास हुआ है कि आज भूपेश सरकार का नाम पूरे देश में नंबर 1 मुख्यमंत्रियों में गिना जाता है|

भाजपा और कांग्रेस के विकास कार्यों में तुलना करने को लेकर श्रीमती भेडिय़ा ने कहा कि 15 साल और 3 साल के फासले को पहले देखिये, 3 साल में कांग्रेस सरकार ने इतना विकास किया है कि प्रदेश में हुये 3 उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है. महाविद्यालय के नामकरण को लेकर श्रीमती भेडिय़ा ने बताया कि 60-70 साल से कांगे्रेस ने इतना विकास किया है, विश्वविद्यालय खोले गये, डैम और बांध बनाये हैं, फैक्ट्रियां खोली गई है तब जाकर भाजपाईयों के बच् चें यहां पढ़ाई किये हैं, काम कर रहे हैं. भाजपाईयों को झूठ बोलने में शर्म नहीं आती है. बीते कुछ सालों से बंद हुये खैरागढ़ महोत्सव को लेकर कहा कि बीते दो सालों में कोरोना महामारी के चलते लोग एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे, शादी-ब्याह में रिश्तेदारों के यहां भी नहीं जा पा रहे थे ऐसे समय में खैरागढ़ महोत्सव कैसे हो पाता. हमारी सरकार ने सभी वर्ग के तीज-त्यौहारों को महत्व दिया है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोये रखने का काम कर रही है. जलाशयों के पानी को बाहर बेचे जाने को लेकर मंत्री श्रीमती भेडिय़ा ने बताया कि बेचने का काम भाजपा करती है, कांग्रेस सरकार छोटी-बड़ी नदियों को भी संजोने का काम कर रही है. पत्रवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी व जिला प्रवक्ता अनुराग शांति तुरे उपस्थित थे.
