ख़ैरागढ़. केसीजी की टीम एवं थाना के टीम ने संयुक्त रूप से शराब रेड की कार्यवाही किया गया। जिस पर आरोपी केशव यादव उर्फ गोलू पिता महेश यादव उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम ठेलकाडीह अपने चिकन सेन्टर में अवैध शराब बिक्री कर रहा है कि मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से कुल 37 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी व्हीस्की शराब किमती 4440 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की अपराध पंजीबद्ध आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह के निरीक्षक कोमल नेताम , सउनि0 रोहित रजक , कमलेश सिंह , आर0 सुरेन्द्र सिन्हा, आर0 प्रकाश सिदार, आर0 नरेश चन्द्रा एवं जिला के0सी0जी टीम से विष्णु वर्मा , अतिश चंन्द्रवंशी, विकाश राजपूत का सराहनीय भुमिका रही ।