ख़ैरागढ़. शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, विकासखंड छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में इस शनिवार बैग लेस डे पर बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता, परिचय एवं साक्षात्कार प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों का व्यक्तिगत साफ-सफाई नाखून, दांत की सफाई, स्कूल यूनिफार्म जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता का निरक्षण के बाद बच्चों ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया व उपस्थित शिक्षकों ने साक्षात्कार में बच्चों से विभिन्न सवाल पूछे। यह प्रतिस्पर्धा शाला में विभाजित चार ग्रुप्स आमनेर, पिपरिया, लमती और सुरही नदी के बीच हुआ। जिसमें ग्रुप आमनेर से भावना, ग्रुप पिपरिया से कोमल, ग्रुप लमती से टामेन्द्र और ग्रुप सुरही से देविमा प्रथम रही। इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य बलदाऊ जंघेल, संकुल केंद्र भदेरा से संकुल समन्वयक राजूदास मानिकपुरी व संकुल के चंद्रस लाल रोडगे, चिंताराम धुर्वे, सौरभ श्रीवास्तव, दीपक राठौर उपस्थित रहें।
पूछे गए विभिन्न प्रश्न
शिक्षकों ने बच्चों से साक्षात्कार में अभिवादन कैसे करना चाहिए, बच्चों में गालियों का प्रयोग को दूर कैसे करेंगे, प्रधान पाठक या सर परपंच होते तो स्कूल के लिए क्या करते, सामाजिक बुराईयों के नाम, बड़े होकर क्या, क्यों और कैसे बनना है, पिकनिक जाने पर किन-किन बातों का ध्यान, लगातार अनुपस्थित रहने वाले बालक व भोजन से पहले हाथ धोने की आदत का विकास आप कैसे करेंगे, जोटिल बच्चों का प्राथमिक उपचार, घर वाले 10वीं के बाद न पढ़ाए तो आप क्या करेंगे, स्कूलों में कृमि और आयरन की गोली क्यों खिलाई जाती है जैसे विभिन्न प्रश्न किए गए।
शिक्षक ने बताया साक्षत्कार का तरीका
अचानकपुर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक भावेश्वर पटेल द्वारा डेमो के रूप में साक्षात्कार में शामिल होकर बताया कि साक्षात्कार के दौरान हमें कौन-कौन सी बातें ध्यान रखना चाहिए, कैसे कक्ष में प्रवेश करें, कैसे अभिवादन करना है, कब और कैसे बैठना है, किस तरह से जवाब देना है।