ख़ैरागढ़ 00 विगत दिनों विज्ञान भवन में जिला समन्वयक संघ का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ शिक्षक व समन्वयक मनसुख वर्मा को अध्यक्ष मनोनित किया गया है। संजय राजपूत को सचिव,कौशल राजपूत को कोषाध्यक्ष,गंगू राम टंडन को उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। निमेश सिंह को सह सचिव व प्रणय महोबे को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही रामविलास साहू,लखन यादव,विजय झा,परमानंद चंदेल,विद्याधर सिंह राजपूत संघ के संरक्षक होंगें। रामेश्वर वर्मा व जितेंद्र सिंह संघ के मीडिया प्रभारी बनाए गए है। जिला अध्यक्ष वर्मा ने समन्वयकों के हितों को ध्यान रखकर कार्य करने की बात कही है। उक्त जानकारी लाल धृतेंद्र सिंह ने दी ।