खैरागढ़. ठेलकाडीह थाना में बुधवार को खैरागढ़ निवासी व युवा कांग्रेस नेता राजा सोलंकी अपने साथी अमीन के पहुंचकर अपने साथ हुए लूटपाट की रिर्पोट लिखाई गयी थी। पुलिस ने रिर्पोट के आधार पर थाना में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने बताया की थाना में जिस प्रार्थी राजा सोलंकी ने अपने साथ लूटपाट की रिर्पोट दर्ज कराई वही लूटपाट का आरोपी था।
विवाद हुआ तो डंडे से मारा
पुलिस ने बताया की आरोपी राजा सोलंकी और उसके साथी अमीन राजनांदगांव से कबाड़ी का समान बेचकर वापस आ रहे थे। उस दौरान दल्ली पेट्रोल पंप के पास घुमका थाना निवासी सागर कुमार यादव, हर्ष कुमार, अमन मंडावी, साइड़ देने को लेकर विवाद हुआ और राजा सोलंकी व अमीन के द्वारा तीनों को डंडे से मारपीट किया गया और उसके बाइक को लूटकर खैरागढ़ ला लिया। उसके बाद सोलंकी ने लूटे हुए बाइक को रात में घटना स्थान पर छोड दिया। और ठेलकाडीह थाना पहुंचकर उक्त तीनो युवाओं के खिलाफ झुठी एफआईआर दर्ज कराया गया।
309 ( 6 ) के तहत मामला दर्ज,भेजा जेल
प्रकरण के विवेचना के दौरान सच्चाई समाने आने के बाद उक्त तीनों युवा पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया। वही झुठी एफआईआर कराने वाले व बाइक लूटपाट करने के आरोप में खैरागढ निवासी राजा सोलंकी व अमीन पर ठेलकाडीह थाना में बी एन एस 309 (6) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वर्तमान में कांग्रेस के कोई भी पद पर नहीं है आरोपी राजा सोलंकी - तिवारी
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने बताया कि आरोपी राजा सोलंकी वर्तमान में कांग्रेस के कोई भी पद में नहीं है। वह पूर्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव, पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस के पद पर था।