×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कनीज़-ए-फातिमा ग्रुप खैरागढ़ ने किया महिलाओं के लिये ईद मिलन समारोह का आयोजन Featured

  • इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (फ्री हेल्थ चेकअप) का भी आयोजन किया गया
  • कार्यक्रम को सफल बनाने में फेमस मेडिकल स्टोर के संचालक नवीन जैन का विशेष सहयोग रहा
  • सोमवार 14 अप्रैल को मस्जिद लॉन में हुआ कार्यक्रम
  • इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को सेवई खिलाकर ईद की खुशियां मनाई
  • विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डॉ. रैनी अग्रवाल, दंत चिकित्सक डॉ. अनम फ़ातिमा, सब इंस्पेक्टर बिलकिस खान व सहायक नेत्र रोग विशेषज्ञ दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव मौजूद रही

खैरागढ़. महिलाओं के संगठन कनीज़-ए-फातिमा ग्रुप खैरागढ़ ने एक नेक पहल करते हुये सोमवार 14 अप्रैल को मस्जिद लॉन में महिलाओं के लिये ईद मिलन समारोह एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने एक दूसरे को सेवई खिलाकर व गले मिलकर ईद की खुशियां भी मनाई. इस दौरान महिलाओं के लिये आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (फ्री हेल्थ चेकअप) के शिविर में तकरीबन 100 महिलाओं ने अपनी निःशुल्क जांच करवाई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से उचित परामर्श प्राप्त किया. हमें मिली जानकारी अनुसार 14 अप्रैल सोमवार को दोपहर 2.30 बजे से महिलाओं के लिये मस्जिद लॉन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में फेमस मेडिकल स्टोर के संचालक एवं युवा समाजसेवी नवीन जैन का अमूल्य योगदान रहा. इस दौरान समाजसेवी नवीन जैन ने थायराइड और कोलेस्ट्रॉल की जांच काफ़ी कम शुल्क में करने की बात भी कही जिसके लिये कनीज फातिमा कमेटी ने फेमस मेडिकल के संचालक एवं समाजसेवी नवीन जैन का आभार भी व्यक्त किया.


विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डॉ. रैनी अग्रवाल ने महिलाओं की निःशुल्क जांच की

इस दौरान आरोग्यं हॉस्पिटल भिलाई की विशेषज्ञ महिला चिकित्सक निः संतानत रोग एवं कॉस्मेटिक स्त्री रोग विशेषज्ञ इंदिरा आई वी एफ मुंबई की भूतपूर्व चिकित्सक एमडी गोल्ड मेडलिस्ट डीएनबी (न्यू दिल्ली), पीडीएफआरएम (अपोलो चेन्नई), लावा (मुंबई), एनएमएएमएस, एफएमएएस, आईएआरएसएम डॉ. रैनी अग्रवाल ने जांच शिविर में महिलाओं के कम शुक्राणु, पुरुष नसबंदी, खराब शुक्राणु, निल शुक्राणु, धीमी गतिशीलता, बंद फैलोपियन ट्यूब, अंडो मे खराबी, अनियमित पीरियड,
बांझपन की समस्या, बच्चे दानी में गांठ का होना, मासिक धर्म से संबंधित परेशानी, गर्भ निरोधक दवा का अधिक सेवन, यूरिन लीक की समस्या, व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी ) की समस्या सहित तकरीबन 50 से अधिक महिलाओ का उनकी समस्या सहित अन्य सभी समस्याओं का निदान एवं उपचार निःशुल्क किया वही इस दौरान महिलाओं के निःशुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई।

विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अनम फातिमा ने दंत रोग की निःशुल्क जांच की

इस दौरान खैरागढ़ संगीत नगरी के सिविल अस्पताल में पदस्थ विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ. अनम फ़ातिमा ने बहुत सी महिलाओं एवं बच्चियों के दांत की निःशुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया और बहुत महिलाओं एवं बच्चियों को आवश्यकतानुसार कुछ जरूरी दवाई व डेंटल कीट भी प्रदान की. इस दौरान विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ. अनम फ़ातिमा ने महिलाओं एवं बच्चियों को दांत के देखभाल करने के जरूरी उपाय भी बताएं और सभी को ऐसी चीजें खाने से परहेज़ करने को कहा जिससे दांत कमज़ोर होते है. इस दौरान विशेषज्ञ दंत चिकित्सक एवं नशा मुक्ति अभियान की जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनम फ़ातिमा ने दांतों की देखभाल और नशा से छुटकारा कैसे पाए और नशे से छोटे बच्चों को कैसे दूर रखें इस गंभीर विषय पर काफी विस्तार से बताया और उन्होंने दंत रोग से संबंधित तकरीबन 22 महिलाओं की निःशुल्क जांच भी की.


खैरागढ़ में पहली बार कनीज फातिमा कमेटी की तरफ़ से ईद मिलन का कार्यक्रम हुआ

खास बात ये है कि खैरागढ़ संगीत नगरी में में पहली बार कनीज फातिमा कमेटी खैरागढ़ की तरफ़ से ईद मिलन समारोह का भव्य कार्यक्रम रखा गया इसके तहत् निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और अन्य विभागों से महिलाओं को प्रेरित करने के लिये विशेषज्ञों को बुलाया गया था जिन्होंने महिलाओं को बेहद महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया.

सब इंस्पेक्टर बिलकिस खान ने महिलाओं को उनके अधिकार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी

इस दौरान खैरागढ़ थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर बिलकिस खान ने महिलाओं को उनके अधिकार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों को गुड टच-बैड टच, महिलाओं और बच्चियों को हमारे संविधान में दिये गये महत्वपूर्ण अधिकार और सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी.

सहायक नेत्र रोग विशेषज्ञ दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव ने महिलाओं का नेत्र परीक्षण किया

इस दौरान खैरागढ़ संगीत नगरी के सिविल अस्पताल में पदस्थ अंधत्व नियंत्रण की जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक नेत्र रोग विशेषज्ञ दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव ने तकरीबन 25 महिलाओं की आंखों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया और कहा कि अपनी आंखों की विशेष देखभाल करें और ज़रा सी भी दिक्कत होने पर फ़ौरन अस्पताल में आकर ईलाज करवाने की बात कही. इस पूरे भव्य ईद मिलन समारोह एवं निःशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर की सूचना राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुकी होनहार सेवानिवृत शिक्षिका निगार अंजुम खान ने दी और इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से नसीमा मेमन, नसरीन अली सैयद, तरन्नुम मेमन, सीमा जबीं, सफिया बानो, शहनाज बानो, तस्लीम मेमन, साबरा सरदारिया, अमरीन अली, आफ़शिन मेमन, नाजिया फिरदौस, मुस्कान अली, रुबीना मेमन, परवीन, सफीका खान, फिरदौस, तहसीम फातिमा, शमशाद बेगम, शिफा मेमन कहकशां व जूहीना वारसी सहित मुस्लिम समाज की समस्त महिलाओं के बेहतर सहयोग एवं उपस्थिति में सफल हुआ. खास बात ये है कि महिलाओं के संगठन कनीज फातिमा कमेटी खैरागढ़ की इस नेक पहल की पूरे समाज सहित पूरे नगर एवं केसीजी जिले में खूब तारीफ़ हो रही है.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.