खैरागढ़. पुलिस ने रविवार रात ग्राम सिलपट्टी के आम बगीचा में छापा मारकर मोमबत्ती की रोशनी में ताश की 52 पत्ती से चल रहे जुए के अड्डे को पकड़ा। छुईखदान थाना प्रभारी की टीम ने छह लोगों को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 3420 रुपये नगद, 52 पत्तियों की ताश, और एक अधजली मोमबत्ती जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, 25 मई 2025 की रात करीब 7:20 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिलपट्टी, खार के आम बगीचा के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा। चारों ओर से घेराबंदी कर छापा मारा गया, जिसमें छह लोग पकड़े गए जबकि कुछ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
गिरफ्तार आरोपी में पदमावती पुर से राकेश साहू, प्रदुम देवांगन, कोमल निषाद, सिलपट्टी से महेश वर्मा , जितेन्द्र वर्मा, कोड़का से पंचु वर्मा को शामिल है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत गिरफ्तार किया और मौके पर ही जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।