कोरबा : कोरोना संकट के इस दौर में जहां पुत्रों को भगवान का दर्जा दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरबा के डॉक्टरों ने इस भरोसे को तोड़ दिया जिला कलेक्टर किरण कौशल जब कोरबा के जिला अस्पताल के दौरे पर आज सुबह गई थी जहां उन्होंने कतार में खड़े मरीजों को देखा और वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर चाय के साथ मजे से गप्पे लड़ाते हुए दिखे वही एक मरीज ने पूछा डॉक्टरों से इलाज का वर्क तो डॉक्टर ने चिल्लाकर डांटते हुए कहा दिखाई नहीं दे रहा है अभी साहब लोगों की मीटिंग चल रही है
इन तमाम नजारों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने एक सर्जन की वहीं फटकार लगा दी इस तरह की लापरवाही को बहुत ही गंभीर से लिया गया वहीं एसडीएम को जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए एक सिविल सर्जन की इस तरह की लापरवाही और वह भी जब कोरोनावायरस का खौफ पूरी दुनिया में है ऐसे वक्त में एक सर्जन किस तरह की लापरवाही आप मानवीय है
वीडियो में देखें : (video source - NBT)