रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली पहली मौत रायपुर से हुई है। नगर निगम ने मौत की पुष्टि कर दी है यह मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।
मृतक बिरगांव के कैलाश नगर का रहने वाला था, जो 37 वर्ष का बताया जा रहा है। उरला स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था।
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक उसे लंग इन्फेक्शन के केस में VY अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई, और जब सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो पता चला कि कोरोना पॉजिटिव है।
मौत की खबर मिलते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गई है और संबंधित क्षेत्र को सील कर रही है।
और इस तरह से अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव कोरोना मामले को लेकर आंकड़ों में एक आंकड़ा मौत का भी जोड़ा जाएगा।
आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में कुल 405 मरीज पाए गए, सक्रिय मरीजों की संख्या 322 पर पहुंच गई है। अभी तक 83 लोगों को स्वस्थ किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन..
यह भी पढ़ें :पुजारी ने मंदिर के अंदर दी 'नरबलि', वजह चौंकाने वाली
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।