व्यापारी की रिपोर्ट बाद खैरागढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला, सबूत पाए जाने पर खम्हरिया निवासी युवती को किया गिरफ्तार।
खैरागढ़. वाट्सएप पर युवती से हुई चैटिंग व्यापारी के लिए जी का जंजाल बन गई। कुछ दिनों तक गुड मार्निंग-गुड नाइट जरिए नजदीकी बढ़ाई। फिर आवश्यकता बताकर 3000 रुपए ऐंठ लिए। बाद में उसी चैटिंग का हवाला देकर एक लाख की डिमांड करने लगी।
यह भी पढ़ें: पटाखों का कचरा हटाने टीम लेकर मैदान में उतरी सीएमओ, वादा निभाने पहुंचे सभापति देवांगन भी
व्यवसायी ने पूरी कहानी पुलिस को सुनाई। थाने में मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू हुई। पुलिस को ब्लैकमेलिंग के सबूत मिले। इसके बाद ब्लैकमेल के अपराध में खम्हरिया अकरजन निवासी युवती को गिरफ्तार कर उसे गुरुवार (19 नवंबर) को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार यह घटना एक माह पुरानी है। व्यापारी अनिल जैन के साथ युवती ने वाट्सएप पर चैटिंग की। रोज गुड मार्निंग और गुड नाइट के मैसेज भेजने लगी। कुछ दिनों बाद जरूरत पड़ने पर व्यापारी से तीन हजार रुपए लेकर गई।
इसके बाद उसके तेवर बदल गए। बात-बात पर व्यवसायी को धमकी देने लगी। कहती थी कि वह उसके दुकान आकर बवंडर करेगी। वह उसकी (व्यापारी की) गर्लफ्रैंड है। यह बात उसकी पत्नी को बताएगी। वाट्सएप के सारे मैसेज उसे दिखाएगी। छेड़खानी और बलात्कार के मामले में फंसाएगी।
यह भी पढ़ें: दाई-दीदी क्लीनिक में होगा दुर्ग-भिलाई, रायपुर और बिलासपुर की महिलाओं का इलाज
युवती की इस धमकी के बाद व्यवसायी डरा सहमा सा रहने लगा। उसने अपनी पीड़ा एक मित्र को बताई, जिसने उसे टीआई नासिर बाठी से बात करने की सलाह दी। टीआई बाठी से मिलने के बाद व्यापारी ने आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने धारा 384, 385, 389 के तहत मामला दर्ज किया।
टीआई नासिर बाठी ने बताया कि छानबीन के दौरान ब्लैकमेलिंग का सबूत पाए गए। वाट्सएप चैटिंग से संबंधित मोबाइल भी जब्त किया गया। इसके बाद गुरुवार को युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘बाबा' की बिसात पर ‘जोगी’ का आघात ✍️प्राकृत शरण सिंह