खैरागढ़.उमराव पुल को पार संगीत नगरी आएं तो अपना ध्यान रखिएगा। यदि बाइक में परिवार सहित हैं तो थोड़ा संभल कर चलिएगा। अब बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। किल्लापारा और इतवारी बाज़ार में जानलेवा गड्ढा बना हुआ है। जहां लोग रोज़ाना हादसे का शिकार हो रहे हैं। राहगीरों की दुर्दशा को देख मंगलवार देर रात निर्मल त्रिवेणी महाअभियान के स्वयंसेवक गौतम सोनी और उनके कुछ साथियों ने इस गड्ढे को भरने का अस्थाई रूप से भरसक प्रयास किया। स्वयंसेवियों के प्रयास से किल्लापारा का गड्ढा तो जैसे तैसे भर गया । पर इतवारी बाज़ार का गड्ढा यथावत है। जहां रोज़ हादसे हो रहे हैै
अधिकारियों और नेताओं के आने जाने का मुख्य रास्ता
ऐसा नहीं है कि गड्ढो की इस समस्या का सामना सिर्फ आम लोगों को करना पड़ता है बल्कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस समस्या से वाकिफ हैं क्योंकि राजनांदगांव व दुर्ग को ओर जाने वाले हर राहगीर की सामना इस सड़क से होता है। पर समस्या जस की तस बनी हुई है।
फंस जाते हैं बाइक सवार
इतवारी बाज़ार का गड्ढा तो इतना बड़ा ही चुका है। कि बाइक सवार इसमें फंस कर रोज़ाना गिर रहे हैं सोमवार को इस गड्ढे में एक शख्स अपनी पत्नि समेत गिर गया। हालांकि इसमें परिवार चोंट ग्रस्त होनेसे बच गया। पर बाइक में बैठी महिला कीचड़ से सराबोर हो गई।
हो चुके हैं राजनीतिक ड्रामे
इतवारी बाज़ार का यह गड्ढा अनजाना नहीं है बल्कि जाना पहचाना है। जहां पक्ष विपक्ष का राजनीतिक ड्रामा हो चुका है। पर गड्ढा जस का तस है।
पालिका की है सड़क
फिलहाल ये मुख्य सड़क नगरपालिका की है। जिसे पालिका ने पीडब्लूडी से लिया। ठेकेदार के गारंटी का समय समाप्त हो चुका है। इसलिए हालात बद से बदतर हो चुका है।
सीएमओ ने दिया आश्वासन
सीएमओ सीमा बक्शी ने इस सड़क में बने हुए गड्ढों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।