खैरागढ़. चिटफंड कंपनियों के मामले में शासन की पहल के बाद सैकड़ों की संख्या में एसडीएम ऑफिस में लोगों की भीड़ लग गई। न मास्क,न सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान,बेतरतीब खड़े लोगों से एसडीएम आफिस के सामने का परिसर भर गया। भीड़ को कंट्रोल करने खुद एसडीएम लवकेश ध्रुव चैम्बर से बाहर आए और सभी कर्मचारियों से लोगों के आवेदन लेकर लौटने को कहा। जिसके बाद कर्मचारियों ने जल्द से जल्द आवेदन लेना शुरू किया। हालांकि इसके बाद भी भीड़ कम नहीं हुई। लोग काफी देर तक एसडीएम ऑफिस में डटे रहे। भीड़ को देखकर एसडीएम ऑफिस के कर्मचरियों के भी हाथ पैर फूल चुके थे।
गेट तक लगी थी भीड़
सभागार की खिड़की से लगी हुई लाइन और भीड़ की संख्या अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि चिटफंड कंपनियों से पीड़ितों की ये भीड़ मुख्य गेट तक लगी थी। और अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रही थी।
किसी ने ज़मीन बेची,तो किसी ने मकान
एसडीएम आफिस में लगी इस भीड़ में अलग - अलग तरह के लोग शामिल थे। जिसमें किसी ने अपनी ज़मीन बेचकर इन्वेस्ट किया था तो किसी ने मकान बेचकर। कुछ तो ऐसे भी पीड़ित शामिल रहे,जिन्होंने अपनी सालों की जमा पूंजी इन चिटफंड के हवाले कर दी थी। और भटक रहे थे।
सरकार की घोषणा से जगी आस
सरकार की घोषणा के बाद सभी पीड़ितों की आस जग गई है कि जिन पैसों को डूबा मानकर दर दर भटक रहे थे वो जल्द ही मिल जाएगा।