खैरागढ़. जिला साहू संघ राजनांदगांव एवं तहसील साहू संघ खैरागढ़ के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में परिक्षेत्र पेन्ड्रीकला के चुनाव के लिये तहसील अध्यक्ष श्री घम्मन साहू द्वारा निर्वाचन अधिकारी श्री गिरधारी लाल साहू एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल साहू, महेन्द्र साहू व भगत साहू को नियुक्त किये जाने पश्चात् विधिवत समाजिक निर्वाचन में सभी 09 पद का निर्वाचन र्निविरोध रूप से संपन्न हुआ । जिसमें श्री रघुनाथ साहू को दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये, उपाध्यक्ष खेदु राम साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, सह-सचिव मुकेश साहू, सह-सचिव महिला श्रीमती पुनिता साहू, संगठन सचिव महेश साहू, प्रचार सचिव चरण राम साहू, उप कोषाध्यक्ष बिसौहा राम साहू, अंकेक्षक लखन साहू निर्वाचित घोषित किये जाने के बाद मंडल अध्यक्ष रघुनाथ साहू द्वारा नूतन साहू को सचिव एवं सेवा राम साहू को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। साथ में युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री भरत साहू, सचिव दुजराम साहू, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, संगठन सचिव नरेश साहू, कोषाध्यक्ष राजु साहू, संरक्षक धनवा साहू एवं रोहित साहू, को दायित्व सौंपा गया। निर्वाचन पश्चात् सभी पदाधिकारीयों को शपत दिलाया गया ।
सभी सामाजिक हित में करें काम
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष घम्मन साहू ने सभी समाजिक स्वजाति बंधुओं को र्निविरोध निर्वाचन की सराहना करते हुये र्निविरोध निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई देते हुये सभी मिलकर समाज के उत्तथान व विकास में युवाओं को साथ लेकर समाज हित में कार्य करने का अहवान किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर साहू समाज के संरक्षक परमानंद साहू, यदु कुमार साहू, डाॅ बिशेसर साहू, नारायण दास साहू, चंद्रिका प्रसाद साहू, अग्नु राम साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, रेख चंद साहू, तामेश्वर साहू, विनोद साहू, सहित परिक्षेत्र अंतर्गत 13 गांव के ग्रामीण पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधुगण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।