खैरागढ़. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की कार्यशैली व भाजपा के विचारों से प्रभावित होकर बाजार अतरिया क्षेत्र के 101 युवाओं ने बुधवार को भाजपा प्रवेश किया। विक्रांत बाजार अतरिया क्षेत्र से ही जिला पंचायत सदस्य हैं। अपने निवास में युवाओं की टोली का स्वागत करते हुए विक्रांत ने कहा कि वायु में जिस तरह का वेग होता है। वैसा ही वेग युवाओं में होता है। युवाओं ने भाजपा के राष्ट्रवाद के विचारों को जाना और समझा है। और विश्वास किया है। जो आज नज़र आ रहा है। विक्रांत ने कहा कि बाज़ार अतरिया क्षेत्र में न ही विकास कार्यों में पूर्व में कोई कमी आई है और न ही आएगी। युवाओं के साथ मिलकर विकास की नई कार्ययोजना पर काम करने का प्रयास करेंगें। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नून करण साहू,रामकुमार जोशी,भरत वर्मा,विकेश गुप्ता,अनिल अग्रवाल,सूर्यदमन सिंह,आलोक श्रीवास,रामाधार रजक,हरप्रसाद वर्मा,कमलेश कोठले, लाल शौर्यादित्य सिंह,आशीष सिंह,लाल निकेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
भीमपुरी,बाजार अतरिया,डोकराभांठा के हैं युवा
भाजपा प्रवेश करने वाले युवा भीमपुरी,बाजार अतरिया,डोकराभांठा सहित अन्य गांवों के हैं। जो बीते कई दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विक्रांत के संपर्क में रहे हैं।
इससे पहले भी कर चुके हैं भाजपा प्रवेश
इस क्षेत्र के युवा इससे पहले भी बड़ी संख्या में भाजपा प्रवेश कर चुके हैं। और युवाओं के भाजपा प्रवेश का सिलसिला लगातार जारी है।