×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

बाइक सवार युवकों ने किसान से मोबाइल और बाइक की चाबी लूटी, ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ा

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत ग्राम मगरकुंड के एक किसान के साथ लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बुधवार शाम करीब 4 बजे घटियारी मंदिर के पास तीन बाइक सवार युवकों ने किसान से मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी लूट ली। ग्रामीणों की सतर्कता से दो आरोपी पकड़े गए, जबकि एक फरार हो गया।

शिकायतकर्ता दिलीप कुमार नागवंशी, निवासी ग्राम मगरकुंड, ने पुलिस को बताया कि वे अपने भाई संदीप नागवंशी की मोटरसाइकिल (सीजी 08 एडी 6282) से निजी कार्यवश गंडई गए थे और वापस लौटते समय घटियारी मंदिर के पास फोन आने पर बाइक रोककर बात कर रहे थे। तभी एक पल्सर बाइक में तीन युवक पहुंचे, जिनमें से एक ने सफेद टीशर्ट पहन रखी थी और हाथ में डंडा था।

युवकों ने पहले पेट्रोल के बारे में पूछताछ की, फिर अचानक गाली-गलौज करते हुए दिलीप को डंडा दिखाकर डराया और उनकी जेब से रेडमी कंपनी का मोबाइल (कीमत लगभग ₹8,000) तथा मोटरसाइकिल की चाबी लूट ली। लूट के बाद तीनों युवक पल्सर बाइक से मगरकुंड की ओर भाग गए।

घटना के बाद दिलीप ने गांव लौटते एक अन्य ग्रामीण फगुवा कुंजाम से मोबाइल मांगकर घटना की जानकारी गांव के कुशल पटेल को दी। इसके बाद चंदू धुर्वे की मदद से पीछा कर गांव पहुंचे, जहां सरपंच अशोक साहू, मुकेश रामटेके, शिवशंकर नागवंशी व अन्य ग्रामीणों ने दो आरोपियों—जय विश्वकर्मा और उसके साथी, जिसने अपना नाम भारद्वाज बताया—को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। तीसरा युवक मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने तत्काल गंडई थाना लाकर सौंप दिया। इस संबंध में गंडई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296(2), 3(5), 309(4), 351(3) के तहत अपराध क्रमांक 0136/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों की सतर्कता और एकजुटता से बड़ी घटना टली, पुलिस ने की सराहना।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.