ख़ैरागढ़. कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को 51 फ़ीट ऊंचा ध्वज फहराया गया। साथ ही आज़ादी के 75 साल के जश्न का आग़ाज़ हुआ। नगर की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक मंच के बैनर तले अंबेडकर चौंक में झंडा फहराया गया। जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के समाजसेवी और ड्रीम्स अकादमी के युवा शामिल हुए। ध्वजारोहण से पूर्व भारत माता के चित्र और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
26 जनवरी को होगा लाइफटाइम मेडिकल सेवा का आरंभ
गणतंत्र दिवस के दिन नगर के प्रगति क्लिनिक से प्रस्तावित लाइफ टाइम मेडिकल फेसिलिटी का आरंभ होगा। और कुछ चुनिंदा लोगों को कार्ड भी वितरित किया जाएगा । जिसके तहत मात्र 500 रुपये जमा कर आप जीवन पर्यंत चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से कुछ लोगों को निशुल्क यह कार्ड वितरित किया जाएगा।