
खैरागढ़.बिलासपुर जिले के लोरमी ब्लाक स्थित ग्राम देवरहट में आयोजित 30 वें अहीर नृत्य कला एवं छेरछेरा महोत्सव में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ . राजन यादव का सम्मान किया गया । इस महोत्सव में बिलासपुर के लोकसभा सांसद अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में प्रो . राजन यादव का अभिनंदन किया गया । लोक कला , रामकथा एवं लोकसाहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये महोत्सव के अध्यक्ष डॉ . मंतराम यादव एवं देश - प्रदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति में पारंपरिक पोशाक में पहुंचे डॉ . राजन यादव को इस दौरान अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस अवसर पर प्रो . राजन यादव ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर व्याख्यान प्रस्तुत करने अपने द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी कविताओं का पाठ भी किया ।