ख़ैरागढ़ 00 डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आई डी आशिया ने कहा कि चुनाव प्रणाली को राष्ट्रीय पार्टीयों ने खर्चीला बना दिया है। आम आदमीं इस प्रजातंत्र में भाग लेना दुविधा बन गया है। इस प्रक्रिया से ऊब गये है,इस चुनावी प्रक्रिया को सरल अच्छे बनाने के लिए इस प्रजातंत्र में सही प्रतिनित्व करने के इस लिए पार्टी ने फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी ने विप्लव साहू को प्रत्याशी रूप में उतारा है।
चुनाव प्रणाली में राष्ट्रीय पार्टीयों ये देखा दिया है अगर अपने पास धनबल नही है,तो आप चुनाव नही लड़ व जीत नही सकते हम राष्ट्रीय पार्टीयों का भ्रम दूर करने के लिये इस उपचुनाव में उतरे है। इस चुनाव को हमने त्रिकोणीय संघर्ष बना दिया है दोनो पार्टी बोखला गई। इस लिए भूपेश बघेल को घोषणा पत्र जारी करना पड़ कांग्रेस ने वादा ख़िलाफ़ी तैयार करके उतर है।
दोनो पार्टी घबराहट महसूस कर रहे हैं । कांग्रेस ने बोला ये सेमी फ़ाइनल है इनको लगा कि सेमी फ़ाइनल कोई तीसरा ले जा रहा है इस लिए घोषणा कर रहे है 24 घंटे के अन्दर कांग्रेस प्रत्याशी जीतने पर ज़िला घोषणा करूँगा ये अचार संहिता का उल्लंघन है। लोग महसूस कर रहे है राष्ट्रीय पार्टियां मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस झूठ का जमावड़ा है,राष्ट्रीय गिरोह बना चूकी है। मोदी सरकार राष्ट्रीय प्रतिष्ठान को बेचने का काम कर रही है।