
आपके सपनों को उम्मीदों में बदलूंगा - जंघेल
भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने खैरागढ़ विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों में पहुंचकर जनसमपर्क किया । जिसका उन्हें बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।उन्होंने कहा कि आप सब के जनसमर्थन से एक बार फिर से आपके सेवा में समर्पित रहूंगा। खैरागढ़ की जनता ने हमेशा अपना आशीर्वाद और स्नेह दिया है।एक बार फिर से मैं आप सब के बीच चुनावी मैदान में आपके सपनों को साकार करूंगा। जिसका मैं आपको हमेशा की तरह पूर्ण भरोसा दिलाता हूं।भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने इस दौरान बाजगुड़ा दिलीपपूर, ख़मताराई,ग्राम पेंड्री ढोलीयाकन्हार, गाड़ाडीह,लिमतरा,गेन्ड्रा , बरगड़ा,मालूद,बढ़गड़ा,केसला, चांदैनी गांव का दौरा किया और भाजपा के पक्ष में समर्थन की अपील की।