ख़ैरागढ़:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ के प्राचार्य तारिणी सिंह के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी केके वर्मा के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में खेल मैदान की साफ सफाई किया गया। दीपावली के पूर्व जिस तरह से अपने अपने घरों में साफ-सफाई किया जाता है ठीक उसी तरह से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा डाइट परिसर की साफ सफाई किया गया। एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डाइट के व्याख्याता गण डॉ.मकसूद खान,डॉ रचना दत, डॉ मोनिका सिंह,सुनील शर्मा, रोमेश जंघेल,क्रांति चंद्राकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।