ख़ैरागढ़ 00 निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहू समाज भवन निर्माण के लिए 30 लाख की सौगात दी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि साहू समाज संगठित समाज है। सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि बड़ा समाज होने के कारण सबसे ज्यादा धान विक्रय साहू समाज ने किया है। मतलब सबसे ज्यादा पैसा भी आपने कमाया होगा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज तक 97 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। अभी भी 14 दिन बाकी हैं। 20 हज़ार करोड़ रुपए अब तक किसानों के खाते में जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ निरंतर शिक्षा और समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी।
15 लाख का प्रस्ताव कलेक्टर को सौंपें - दलेश्वर साहू
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि दुबेलिया समाज के लिए 15 लाख की घोषणा की जा चुकी है। इसका प्रस्ताव जल्द से जल्द कलेक्टर को सौंपें। ताकि प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा जा सके।
पदाधिकारियों ने ली शपथ
सीएम की मौजूदगी में साहू समाज के जिलाध्यक्ष टिलेश्वर साहू,महामंत्री नूनकरण साहू,लिमेश्वरी साहू, हेमू साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।