खैरागढ़.पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभरे बैताल रानी घाटी में स्वच्छता का बीड़ा छुईखदान की जय जगन्नाथ सेवा समिति ने उठाया,जिसमें निर्मल त्रिवेणी महाअभियान की टीम ने भी साथ निभाया। रविवार को 60 से अधिक स्वयं सेवक घाटी में पहुचें। और शराब की बोतलें,प्लास्टिक के पाउच,चिप्स के रैपर इकट्ठी की। जिन्हें वापस लाकर मणिकंचन केंद्र छुईखदान को सौंप दिया गया। समिति के प्रमुख संजीव दुबे ने बताया कि ये बेहद दुर्भाग्य जनक है कि क्षेत्र के एक प्रमुख पर्यटन स्थल में पर्यटकों की इस कदर लापरवाही सामने आई है। जिसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। दुबे ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हो रहे तमाम प्रयासों के बावजूद उक्त स्थल को गन्दा करने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे जो दुर्भाग्यजनक है। इस दौरान आदित्य देव वैष्णव,शरद श्रीवास्तव,लाल जे के वैष्णव,विक्रम ठाकुर,सूरज देवांगन,उमेन्द्र पटेल सहित अन्य शामिल हुए।
किया गया पौधारोपण
स्वच्छता अभियान के बाद ऊपर मंदिर के पास 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। जिसमें फ़लदार,छायादार,और सौंदर्यीकरण के पौधे लगाए गए। सड़क के दोनों किनारों पर भी पौधे लगाए गए।