ख़ैरागढ़ 00 शुक्रवार को पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में शामिल शराब तस्कर को हर दबोचा। हालांकि पुलिस अभी शराब के तस्करी के बड़े के खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच पाई है। एसपी अंकिता शर्मा,एसएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देशन व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध कार्यवाही को आगे बढाते हुए 23 नवंबर की रात उक्त कार्यवाही की गई।
26 लीटर शराब बरामद
पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़के काला कपड़ा पहने हूए बिना नंबर एक्टीवा वाहन में अवैध रूप से देशी शराब लेकर ग्राम बाजार अतरिया की ओर जा रहे है। जिस टीआई के राजेश कुमार साहू के नेतृत्व मे सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ का एक टीम बनाकर रवाना किया गया। बाजार अतरिया रोड़ ग्राम संडी के पास आम रोड़ पर घेरा बंदी कर आरोपी मुकेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष व एक अन्य को बिना नंबर एक्टीवा को रोककर चेक किया। जो एक्टीवा में एक मसाला थैला जिसमे प्रिमीयम राजश्री पान मसाला लिखा नीले रंग के थैला में रखकर परिवहन एवं बिक्री हेतु 146 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पौवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 26.280 लीटर कीमती 11,680 रुपये ले जा रहा था।
एक्टिवा जब्त,दोषियों पर आबकारी एक्ट
पुलिस ने पुराना इस्तेमाल बिना नंबर एक्टीवा को जप्त कर आरोपी मुकेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष एवं विधि से संघर्षरत बालक साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 719/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया।
ये रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि0 कृष्ण कुमार, सउनि0 बिरेन्द्र चंद्राकर, प्रधान आरक्षक 793 तेजान सिंह, आरक्षक डुलेश्वर साहू, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, संजय कौशिक एवं सायबर सेल में पदस्थ सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, आरक्षक चंद्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल कैवर्त, शिशुपाल साहू, सत्यनारायण साहू, कमलाकांत साहू की अहम भूमिका रही।