खैरागढ़ : जिला भारतीय जनता पार्टी की बैठक रविवार को भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें राज्य सरकार की उदासीनता के चलते प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आवास निर्माण नही होने के मुद्दे पर आगामी कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना व रणनीति तैयार की गई।
बूथ स्तर पर काम करने दिया गया जोर।
भाजपा की बैठक में मुख्य वक्ता के रुप में पहुंचे कवर्धा के पूर्व विधायक व खैरागढ़ प्रभारी सियाराम साहू ने कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर विभिन्न आयोजन करने हैं। जिसमें बूथ स्तर पर संयोजक सहसंयोजक व पन्ना प्रमुख के माध्यम से बूथ स्तर पर हर गतिविधियां संचालित की जाएगी।
चलाया जाएगा मोर आवास मोर अधिकार अभियान।
भाजपा की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर चर्चा हुई जिसके अंतर्गत विगत 4 वर्षों से छत्तीसगढ़ में कमजोर वर्ग के लोगों को आवास का लाभ नही मिल पाने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित को ध्यान में रखकर शुरू की गई योजना छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए सिर्फ सपना ही बनकर रह गई है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत स्तर तक पहुंच कर लोगों को राज्य सरकार की उदासीनता और नाकामी की जानकारी देंगे।
भाजयुमो करेगी विद्युत मंडल का घेराव।
बैठक में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विद्युत मंडल का घेराव करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने बताया कि 29 नवंबर को भाजयुमो द्वारा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू,कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश सिंह व भाजयुमो खैरागढ़ प्रभारी आयश सिंह बोनी की अगुवाई में बिजली बिल में बढ़ोत्तरी व बिजली कटौती के विरोध में विद्युत मंडल का घेराव किया जाएगा। जिसमें खैरागढ़ शहर,खैरागढ़ ग्रामीण व पांडादाह मंडल के भाजयुमो सहित सभी प्रकोष्ठों के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
बैठक में शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,ग्रामीण अध्यक्ष नूनकरण साहू,पांडादाह अध्यक्ष बिशेसर साहू,विकेश गुप्ता, टिलेश्वर साहू,प्रकाश सिंह, नरोत्तम सिन्हा,महिला मोर्चा से अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी,उमा सिन्हा,कीर्ती वर्मा,रेखा देवदास, रामेश्वर रामटेके,नरेंद्र श्रीवास, आलोक श्रीवास,तामेश्वर जंघेल,खुमान देशलहरे,आयश सिंह बोनी, मंजीत सिंह,सूरज देवांगन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।