खैरागढ़ 00 पंचायत भवन मुढ़ीपार में स्वास्थ्य और समाज सेवा के कार्य में अपनी बेहतरीन भागीदारी देने वाली मितानिन बहनों का साड़ी देकर सम्मान किया गया। मितानिन ट्रेनर कांति साहू की अगुवाई में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत, सरपंच कुमारी सिन्हा उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि दिन-रात, किसी भी समय अपने गांव पारा मोहल्ले की यह बहनें आठो-काल 12 महीने सेवा करती हैं और कोरोना काल में तो इन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर निडरता और जाबांजी से जनसेवा का काम किया था। उपसरपंच पंचू साहू पंच खुमान देश लहरे, घनश्याम सिन्हा, उमा सिन्हा, दसरी सिन्हा, सचिव भागवत साहू और टीकम साहू उपस्थित रहे। सम्मानित मितानिनों में कांति साहू, रमिता भांडेकर, पूर्णिमा साहू, दीपिका साहू, रीमन साहू, जानकी नेताम, साधना यादव, सविता बर्मन, तारिणी सिन्हा, टॉमिन ठाकुर और तारामती यादव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुर्गेश सिन्हा राजा कुंजाम आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।