×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

36वां नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ: सिविल अस्पताल खैरागढ़ Featured

जिलाधीश एवं अध्यक्ष जिला अंधत्व नियंत्रण समिति राजनांदगांव तारण प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में सीएमओ डॉ मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी डॉ एम के भुआर्य के निर्देशानुसार सिविल अस्पताल खैरागढ़ में नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्री विपल्व साहू जी, प्रशासक रागनीति,नई शुरुआत, अध्यक्ष निर्मल त्रिवेणी अभियान, उपाध्यक्ष रुख्खड़ स्वामी मंदिर, वरिष्ठ पत्रकार भाजपा सदस्य भागवत शरण सिंह, शांति दूत संस्था के संस्थापक, सत्यमेव जयते के संचालक, जिला कांग्रेस प्रवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग तुर्रे, श्रीराम गौसेवा समिति प्रमुख सी रामकृष्ण शास्त्री के आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी एस परिहार, डॉ पंकज के द्वारा उपस्थित नगर के समाजसेवी, पत्रकार गणमान्य नागरिकोंएवं समस्त सिविल अस्पताल स्टाफ़ को नेत्रदान विषय पर सारगर्भित व्यख्यान दिया गया। ततपश्चात मुख्यातिथियों के द्वारा नेत्र परीक्षण उपरांत निर्धारित चश्मा व दवाई निःशुल्क प्रदाय की गई।

 

100 मरीज हुए लाभान्वित

इस अवसर पर आयोजित नेत्रपरिक्षण शिविर में श्रीमति दुर्गेशनंदिनी ने लगभग 100 मरीजों का नेत्रपरिक्षण कर लाभान्वित की। तथा 10 मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर कर शेष मरीजो का भी उचित उपचार के लाभान्वित कीं। जनसमुदाय सहित मुख्यातिथियों ने नेत्रदान हेतु अपना पंजीयन करवाये। सभी ने नेत्र जागरूकता अभियान स्वस्फूर्त सहर्ष करने की संकल्प लिये। वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को बताए कि अस्पताल खैरागढ़ में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाएगा।

 

जागरूकता के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर होंगें कार्यक्रम

 इस अभियान का उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व पर जन जागरूकता पैदा करना है और लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखे दान करने के लिए प्रेरित करना है। नेत्रदान पखवाड़ा के दौरान जागरूकता के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नागरिक नेत्रदान के लिए जिला चिकित्सालय राजनांदगांव , मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव, सिविल अस्पताल खैरागढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकाम टोला, जाल बाँधा, बाजार अतरिया, मुढ़ीपार, पांडा दाह के अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं। नेत्र विभाग खैरागढ़ में मो. नंबर 8827155239 पर संपर्क कर सकते हैं राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के दौरान जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर नेत्र सहायक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का निशुल्क नेत्र परीक्षण भी किया जाएगा।

 

नेत्रदान का तरीका :

 नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए। नेत्रदान की सुविधा घर पर भी निशुल्क दी जाती है। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जीवन में नेत्रदान की घोषणा न की गई हो, फिर भी रिश्तेदार मृत व्यक्ति का नेत्रदान कर सकते हैं। नेत्रदाता को मृत्यु पूर्व एड्स, पीलिया, कर्करोग (कैंसर), रेबीज सेप्टीसीमिया टिटनेस, हेपेटाइटिस तथा सर्पदंश जैसी बीमारी है तो उसके नेत्र दान के लिए अयोग्य माने जाते हैं। नेत्र आपरेशन पश्चात तथा चश्मा पहनने वाले व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं। मधुमेह (डायबिटीज) के मरीज भी नेत्रदान कर सकते हैं। विकासशील देशों में प्रमुख रुप से दृष्टिहीनता स्वास्थ्य समस्याओं में से एक बडी समस्या है।

 

ये रहे मौजूद

 कार्यक्रम में डॉ संदीप भास्कर डॉ नेहा साहू, आकाश कन्नौजे,   शेफ़ाली सिंह, कमलेश साहू, संतोष देवांगन, श्रद्धा देवांगन, किरण वर्मा ,प्रणय बंसोड़, खेमराज साहू, अभिषेक शर्मा, राजू भुआर्य, सोनिया सिंह, श्वेता सिंह एवं अन्य समस्त स्टाफ़ सक्रियता से उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.