खैरागढ़ . पालिका का सिस्टम दुरुस्त न होने और भ्रष्टाचार के लगातार खुलासों का असर काम पर पड़ रहा है। सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा से स्वीकृत अधोसंरचना मद के 33 कामों की प्रक्रिया निरस्त होने के बाद फिर शुरू नहीं हो पाई है। पालिका सूत्रों की माने तो 26 नवंबर को नपा कार्यालय ने क्रमांक 1363 दिनांक 26 नवंबर को निविदा प्रकाशन के लिए अधिकृत सूचना जारी कर अधोसरंचना मद अंतर्गत 33 कामो के लिए 13 दिसंबर 24 तक द्वितीय मैनुअल पद्धति मे निविदा आमंत्रित किया। बकायदा इसके लिए दो समाचार पत्रो को प्रकाशन आदेश भी जारी कर दिया लेकिन घंटे दो घंटे बाद ही नपा कार्यालय द्वारा क्रमांक 1365 मे अपरिहार्य कारणो से निविदा निरस्त होने की सूचना प्रकाशित कर दिया गया।
बड़े स्तर से मनाही इसलिए अटकी निविदा
सीएमओ प्रमोद शुक्ला इसे लिपिकीय त्रुटि होने के कारण निरस्त होना बता रहे है। लेकिन पता चला है कि अधोसरंचना मद के बचे कामो मे जल्दबाजी को लेकर बड़े स्तर पर मनाही के बाद सीएमओ ने इसे आनन फानन मे निरस्त करने का आदेश जारी किया है।
ठेकेदारों जमा कराएँगे अंतर की राशि
इधर,15 वें वित्त और अधोसंरचना मद में बिलो दर पर काम लेने वाले ठेकेदारों को अंतर की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा काम पाने वाले ठेकेदार को 24 लाख के आसपास नगरपालिका में जमा कराने होंगें। इसी तरह अन्य ठेकेदारों को भी अंतर की राशि जमा करने कहा गया है। ताकि वर्क आर्डर जारी हो सके।