अधिवक्ता संघ छुईखदान का निर्वाचन सम्पन्न
छुईखदान. अधिवक्ता संघ छुईखदान के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र ठाकरे अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने प्रतिद्वंदी रज्जु महोबिया को 16 मतों से पराजित किया है। चुनाव में कुल 55 में से 42 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें गजेंद्र ठाकरे को 29 और रज्जु महोबिया को 13 मत मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर रमाकान्त महोबिया निर्वाचित हुए । उन्हें 25 और उनके प्रतिद्वंदी को 12 वोट मिले। सचिव पद पर सौरभ श्रीवास्तव को 34 और उनके प्रतिद्वंदी नितिन महोबिया को 08 अधिवक्ताओं ने वोट दिया। इस तरह सौरभ 26 वोटों से विजयी हुए। निर्वाचन के दौरान छुईखदान अधिवक्ता संघ के सद्स्यगण मौजूद रहे।
सह सचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
फ़ोटो. गजेंद्र ठाकरे

फ़ोटो 2 सौरभ श्रीवास्तव

महिला उपाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता गीता तांडेकर, सह सचिव पद पर प्रतिमा महोबिया,कोषाध्यक्ष के पद पर अशोक चंद्राकर व ग्रंथपाल के पद पर राजेश जैन निर्विरोध निर्वचित हुए।
नियमावली का हुआ पालन - शर्मा
निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता अरविंद शर्मा ने बताया कि निर्वाचन की सभी नियमावली का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुआ। सौहाद्रपूर्ण माहौल में निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुआ।