×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

सभी मुख्य सड़कों का 15 नवम्बर तक पैच रिपेयरिंग का कार्य करें - कलेक्टर Featured

 
 
31 दिसम्बर तक शेष सड़कों के पैच रिपेयरिंग का कार्य करने के दिए निर्दश
 
राजनाँदगांव. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर सिन्हा ने लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 नवम्बर तक सभी मुख्य सड़कों के पैच रिपेयरिंग तथा सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 31 दिसम्बर तक शेष सड़कों के मरम्मत का कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसी निर्माण कार्यों में गति लाएं। सड़कों के संधारण तथा स्थिति में सुधार के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने सभी कार्यपालन अभियंता से कहा कि सब इंजीनियर की बैठक लें तथा उन पर नियंत्रण रखें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें और समय-समय ऑडिट करें। ऐसे कार्य जो लंबे समय से अप्रारंभ है उन्हें निरस्त कर दूसरे कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के निर्माण कार्य को 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए।
 
 
गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कार्यों का मूल्यांकन भी कराएं
 
 
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग तथा अन्य निर्माण एजेंसी भू-अर्जन से संबंधित रिकार्ड अवश्य अपडेट कराएं। भू-अर्जन के बाद संबंधितों को राशि देने के पश्चात राजस्व विभाग से समन्वय करते हुए खाता दुरूस्तीकरण का कार्य करवा लें। कलेक्टर ने कहा कि विधायक निधि से बन रहे अपूर्ण कार्यों को जल्दी पूरा कराएं। मुख्यमंत्री घोषणा पर अमल तथा डीएमएफ मद से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) किए जा रहे निर्माण कार्य तथा राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत स्कूलों में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। 
 
 
सभी एजेंसी निर्माण कार्यों में गति लाएं
 
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता डीके नेताम ने बताया कि अभी वर्तमान में 193 कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 4 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहीं 12 कार्य प्रगति पर हैं। बजटेड सड़क कार्य में 4 प्रगतिरत तथा बजटेड सड़क आरआरपी-2 में 9 कार्य प्रगतिरत है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री पीपी खरे ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन सभी सड़क मार्च तक पूर्ण हो जाएंगे।
 
 
निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक संपन्न
 
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देहारी, नोडल अधिकारी जिला खनिज न्यास  गिरीश रामटेके, लोक निर्माण विभाग संभाग खैरागढ़  कार्यपालन अभियंता  ए के चौहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन अभियंता एस एन पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग राजनांदगांव रामटेके, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रमांक-1 जीके कश्यप, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा  एस घोष, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी गोस्वामी, लोक निर्माण विभाग सेतु के कार्यपालन अभियंता, उप संचालक योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती सरोज कंवर, जिला शिक्षा अधिकारी  एचआर सोम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एमएल देशलहरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 
 
 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 11 October 2021 11:49

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.