खैरागढ़. भारत की प्रतिष्ठित ललित कला संस्थाओं — इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ और भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों की कुलपति — प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा और प्रो. मांडवी सिंह ने औपचारिक रूप से समझौते पर हस्ताक्षर कर भारतीय ललित कलाओं के संरक्षण और विस्तार की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की।
इस एम.ओ.यू. का उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों के बीच संगीत, नृत्य और ललित कलाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। इससे छात्रों को न केवल विविध कलात्मक दृष्टिकोण सीखने को मिलेगा, बल्कि शोध कार्यों को भी नई दिशा और संसाधन प्राप्त होंगे।
कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा की अगुवाई में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ने पिछले डेढ़ माह में देश की तीन प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ एम.ओ.यू. कर एक सशक्त शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया है। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय लगातार भारतीय संस्कृति और कलाओं के संवर्धन हेतु प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है।
यह समझौता न केवल दो संस्थानों के बीच एक शैक्षणिक सेतु बनेगा, बल्कि भारतीय संस्कृति के वैश्विक विस्तार में भी अहम भूमिका निभाएगा। यह पहल कला प्रेमियों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगी