खैरागढ़. जिले के ग्राम बसावर में पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 बैलों को मुक्त कराया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
26 मई 2025 को दोपहर लगभग 3:55 बजे, ग्राम बसावर के पगडंडी रास्ते पर कुछ व्यक्तियों द्वारा बैलों को मारते-पीटते, भूखे-प्यासे और बिना भोजन-पानी के नागपुर, महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही थाना गंडई की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी में मनहर मांडले (52 वर्ष), निवासी बसावर, थाना गंडई, जीवन बंजारा नायक (32 वर्ष), निवासी परसामउ, थाना गढ़ी, जिला बालाघाट, अजय नायक (23 वर्ष), निवासी परसामउ, थाना गढ़ी, जिला बालाघाट, गोपाल बंजारा (25 वर्ष), निवासी मोतीनाला, थाना मोतीनाला, जिला मंडला (म.प्र.), श्यामलाल बंजारा (56 वर्ष), निवासी मोतीनाला, थाना मोतीनाला, जिला मंडला (म.प्र.) शामिल है।
जब्ती और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 29 बैल और छह मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹4,70,000 है। आरोपियों के पास पशुओं के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।