खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग 'ला लिगा' में मौजूदा चैम्पियन बार्सिलोना को लेगानेस ने 2-1 से हराया। फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी का टीम के लिए यह 700वां मैच था। लेगानेस लीग में सबसे नीचले पायदान पर है। लेगानेस का लीग के फर्स्ट डिवीजन में यह तीसरा ही सीजन है। उसने बार्सिलोना को पहली बार हराया। लेगानेस की इस सीजन में छह मैचों में पहली जीत है।
मेसी ( meshi)क्लब के लिए 700 मैच खेलने वाले तीसरे फुटबॉलर
-
मेसी ने 14 साल पहले बार्सिलोना की ओर से खेलना शुरू किया था। वे तब से इसी क्लब से खेल रहे हैं। 31 साल के मेसी बार्सिलोना की ओर से 700 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। जावी हर्नांडेज (869 मैच) पहले और आंद्रेस इनिएस्ता (758 मैच) दूसरे नंबर पर हैं।
-
बार्सिलोना के लिए कुटिन्हो ने किया एकमात्र गोल
लेगानेस के एस्टाडियो बुतारक्यू स्टेडियम में फिलिप कुटिन्हो ने 12वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई। बार्सिलोना पहले हाफ तक 1-0 से आगे था। इसके बाद लेगानेस ने 68 सेकंड के भीतर दो गोल कर बढ़त बना ली।
-
अंक तालिका में 17वें नंबर पर लेगानेस
नेबिल अल जहार ने 52वें और ऑस्कर रोड्रिगेज ने 53वें मिनट में गोल किए। उसने रोड्रिगेज को रियाल मैड्रिड से लोन पर लिया है। इस जीत के बाद लेगानेस की टीम लीग तालिका में 17वें नंबर पर आ गई है।
-
44 महीनों बाद रियाल और बार्सिलोना एक ही दिन हारा
उधर, रियाल मैड्रिड को भी हार का सामना करना पड़ा। उसे सेविला ने 3-0 से हरा दिया। 44 महीनों में यह पहली हुआ है कि बार्सिलोना और रियाल को एक ही दिन हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, बार्सिलोना और रियल मैड्रिड को 4 जनवरी 2015 को हार मिली थी।
-
रियाल सीजन में पहला मैच हारा
सेविला ने चार महीने में दूसरी बार रियल मैड्रिड को हराया। उसके लिए आंद्रे सिल्वा ने दो (17वें और 21वें) और विसाम बेन येडेर ने एक (39वें) गोल किया। इससे पहले सेविला ने मई में रियाल को 3-2 से हराया था। रियाल की टीम सीजन में पहला मैच हारी।
-
युवेंटस की 88 साल में सीजन में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत
वहीं, इटली की लीग में युवेंटस ने बोलोगना को 2-0 से हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की। युवेंटस की ओर से पाउलो डायबाला ने 11वें और ब्लेज मतुईदी ने 16वें मिनट में गोल किए। यह युवेंटस की 88 साल में सीजन में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत है।



















