रायपुर। टैगोर नगर में सोमवार शाम को पांच साल के शुभ दुबे पर 8-10 कुत्तों ने हमला कर दिया। बताया गया कि शुभ गणेश पंडाल से प्रसाद लेकर घर लौट रहा था। उसके हाथ में खाद्य सामग्री देखकर कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्ते उसे नोच खा रहे थे, तभी नौ साल के रोहिल और 12 साल के रितुंजय की नजर शुभ पर पड़ी। दोनों बच्चे किसी बड़े को बुलाने के लिए भागे नहीं, बल्कि कुत्तों से जा भिड़े।
शुभ के पिता राहुल कहते हैं- दोनों बच्चों ने मेरे बेटे को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। शहर में कुत्तों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। नगर निगम द्वारा कुत्तों की नसबंदी जारी है। निगम मुख्यालय में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके मिश्रा का कहना है कि मंगलवार को डॉग केचर टीम भेजी जाएगी।



















