×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

किल्लापारा व बाज़ार अतरिया में चोरी को अंजाम देने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश Featured

ख़ैरागढ़ 00 किल्लापारा के सराफा दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले नागपुर डिप्टी सिग्नल निवासी मनोज लिल्हारे और उसके साथी शुभम मराठे,अरविंद धनसुरे को धर दबोचा है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि 3 व 4 फरवरी की रात

अज्ञात आरोपियों ने सुनसान ईलाका देखकर किल्लापारा खैरागढ़ के जेवर्ल्स दुकानों का शटर एवं ताला तोड़कर चांदी के जेवरात एवं अन्य सामाग्री चोरी की थी। सदानंद सोनी निवासी किल्लापारा खैरागढ के रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 56/2023 धारा 457,380 भादवि दर्ज किया था। उसी रात ग्राम बाजार अतरिया के जेवर्ल्स दुकानो में चोरी की शिकायत मोहन लाल सोनी निवासी मोहलाई थाना दुर्ग कोतवाली व निशांत ताम्रकार निवासी बाजार अतरिया ने अपराध क्र0 57,58/2023, धारा 457,380 भादवि0 दर्ज की गई थी। प्रकरण में नागपुर महाराष्ट्र में दबिस देकर चोरी के सभी आरोपी शुभम ढोमने,अरविन्द धनसुर,मनोज,हर्षल उर्फ दादू,शैलश फुन्ड्रे,चोरी के जेवर खरीदी एवं बिक्री करने वाला (खपत करने वाला) धनंजय ढोमने और गले हुए चोरी के चांदी खरीदी करने वाला ज्वेलर्स प्रतिक अग्रवाल को हिरासत में लेकर आरोपियो के कब्जे से चांदी का 7.800 किग्रा. ईट, कीमती 5,50,000/-रूपये, नगदी रकम 16,000 रूपये व चोरी में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार कीमती 5 लाख 50 हजार रूपये एवं 14 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी मंदिरा 120.040 बल्क लीटर कीमती 47040/- रूपये घटना में प्रयुक्त स्कोडा कार क्रमांक एमएच 12 डी डब्ल्यू 0234 कीमती 500000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय आदेश पर जेल भेजा गया है। 


बढ़ती वारदातों पर एसपी ने किया टीम का गठन


क्षेत्र में हुए उक्त चोरी की घटना से क्षेत्र के आमजनो एवं राहगीरो में दहशत का महौल बन गया था। उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन,डीएसपी नेहा पाण्डेय,एसडीओपी लालचंद मोहले,डीएसपी राजेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहगांव सतीश पुरिया,सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया।


कवर्धा से नागपुर तक खंगाले गए 750 सीसी टीवी फुटेज


एसपी अंकिता ने बताया कि लगातार अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु घटनास्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर कवर्धा, बेमेतरा, चिचोला, डोगरगढ़, बोरतलाब, नागपुर में लगभग 750 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के खंगाला गया। जिस पर दरमियानी चोरी के संदेही मनोज लिलहारे निवासी डिप्टी सिगनल नागपुर से पूछताछ पर जानकारी मिली कि इनके साथी शुभम मराठे,अरविंद उर्फ बटी धनसुरे से चोरी के जेवर बेचने से प्राप्त रकम से महाराष्ट्र से शराब लेकर छग बिक्री करने आने वाले है।


स्कोडा कार में 14 पेटी के साथ धरे गए आरोपी


एसपी अंकिता ने बताया कि प्राप्त सूचना कुम्ही पुलिया के पास नाकाबंदी किया गया जहां एक स्कोडा कार में 14 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी मंदिरा सहित आरोपी शुभम मराठे पिता महेन्द्र मराठे उम्र 25 वर्ष साकिन नवीन नगर पारडी शितला माता मंदिर बजार चौक नागपुर महाराष्ट्र,अरविन्द धनसुरे उर्फ बंटी पिता अशोक धनसुरे उम्र 28 वर्ष साकिन प्लाट नं. 577 कुसीनगर जहरी पटका नागपुर महाराष्ट्र को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर पुरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों ने सिलसिले वार बताया कि रेकी करने के बाद ऐसे दुकानो को टार्गेट करते थे। जिनका शटर खींचने से बाहर आ जाता है और उसमें शब्बल की सहायता से एवं कार का जैक लगाकर शटर को उठाकर एक आदमी घुसने लायक जगह मिलने पर उक्त तरिके से घटनाओं को घटित करना स्वीकार करते हुये महाराष्ट्र निवासी साथीगण मनोज लिलहारे, हर्षल उर्फ दादू, शैलश फुन्डे, धनंजय ढोमने के साथ कार मनोज लिलहारे के कार से छग में चोरी कारने की योजना बनाकर को रात खैरागढ़ के जेवर्ल्स दुकान का ताला तोडकर चांदी का जेवर्ल्स कीमती 14500/- रू0 नगदी रकम 3000/- रू0 चोरी करने बाद उसी रात्रि बाजार अतरिया के जेवर्ल्स दुकानों से चांदी 321 ग्राम जेवर एवं दुसरी दुकान चांदी का जेवर 3.580 किग्रा0 व इलेक्ट्रीक तराजु एवं सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी किये थे। जिसे आपस योजना बनाकर विक्रय हेतु चांदी के जेवर को तिरोड़ गोंदिया निवास दादासो से पिघलवाकर अलग-अलग ईट बनवाकर प्रतीक अग्रवाल ज्वेलर्स गोदिंया को बिक्री किये है। बिक्री के प्राप्त रकम 2 लाख 33 हजार को आपस में बाटे है, आरोपियों के मेमोरेण्डम पर प्रतिक अग्रवाल से चांदी के जेवर को पिघलावाकर बनाये 4 तुकड़े को बरामद कर जप्त किया गया।


ये रहे कार्यवाही में शामिल


उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना मोहगांव प्रभारी उनि सतीश पुरिया, सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर प्रआर आशीष वर्मा, प्रआर सुरेश सिंह, आरक्षक मुकेश गेन्ड्रे, बिजेश साहू, त्रिभुवन यदु, जयपाल केवर्त्य, कमलकांत साहू, शिशुपाल साहू, हेमंत साहू चंद्रविजय सिंह, सत्यनारायण साहू, प्रआर दानेष सिंह, प्रदीप जंघेल,गंगा सिंह,चंद्रषेखर का विशेष सराहनीय योगदान रहा। 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.