कोहकाबोड़ स्कूल में हुई खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों ने लिया हिस्सा। अतिथियों ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित।

नियाव@ खैरागढ़
कोहकाबोड़, मुहडबरी, मारुटोला कला व गोलरिया आदि शाला की टीमों के मध्य कोहकाबोड़ शाला प्रांगण में हुआ। इसमें बालक व बालिका वर्ग में सामूहिक व एकल खेलों का आयोजन हुआ। सामूहिक खेलों में रिलेरेस बालिका वर्ग मारुटोला प्रथम, मुहडबरी द्वितीय, खो-खो मारुटोला प्रथम, मुहडबरी द्वितीय व बालक वर्ग रिलेरेस कोहकाबोड़ प्रथम, मुहडबरी द्वितीय, खो-खो कोहकाबोड़ प्रथम, मुहडबरी द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
साथ ही एकल विधाओं में भी सभी शालाओं के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रही, जिसमें 80 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, आलू दौड़, जलेबी दौड़, लंबी कूद आदि खेल शामिल थे। सभी विजेता प्रतिभागियों को हिरण वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कोहकाबोड़ शाला प्रांगण में अतिथियों सीएसी रामेश्वर वर्मा, प्रधान पाठक बुदधेश्वर श्रीवास्तव, सरपंच हिरण वर्मा, उपसरपंच प्रभु साहू, पालक नारद वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा ने स्पर्धा की शुरुआत की। रामेश्वर वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि खेल के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं।
कार्यक्रम के शुरुआत में मिडिल स्कूल कोहकाबोड़ की छात्राओं द्वारा छःत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर गीता गहरवार, रेखा वर्मा, अनुराधा सिंह, ज्योति केहरी, रत्नमाला श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद सिन्हा, अमरदीप महोबे, ज्ञानेश्वर यादव, विकास चोपड़ा, रूपेश देशमुख, संतोष तोड़े, दिलीप तोड़े, शैलेश कुमार सोनी, चंद्रकिरण ठाकुर, कोमल चंद कोठारी, लोकेश वर्मा, मदन गढ़ेवाल आदि उपस्थित थे।
बालिका वर्ग एकल विधा में /
सुरीली कुर्सी- त्रिवेदी पीएस मुहडबरी प्रथम, प्रिया पीएसकोहकाबोड़ द्वितीय
जलेबी दौड़- प्रीति पीएस मारुटोला प्रथम, धरमिन पीएस गोलरिया द्वितीय
रस्सी दौड़- काजल पीएस गोलरिया प्रथम, रोशनी पीएस कोहकाबोड़ द्वितीय
4.80 मीटर दौड़- रोशनी पीएस कोहकाबोड़ प्रथम, गीतांजलि पीएस मारुटोला द्वितीय
लंबी कूद- काजल पीएस गोलरिया प्रथम, भावना पीएस मुहडबरी द्वितीय
आलू दौड़- रोशनी पीएस कोहकाबोड़ प्रथम, निम्मी साहू पीएस कोहकाबोड़ द्वितीय
बालक वर्ग एकल विधा में /
सुरीली कुर्सी- वेदांशु पीएस मुहडबरी प्रथम, सागर साहू पीएस कोहकाबोड़ द्वितीय
जलेबी दौड़- तारेश पीएस गोलरिया प्रथम, दुमेश पीएस मुहडबरी द्वितीय
बोरा दौड़- कोमेश निषाद पीएस मारुटोला प्रथम, आगाज वर्मा पीएस कोहकाबोड़ द्वितीय
4.80 मीटर दौड़- आगाज वर्मा पीएस कोहकाबोड़ प्रथम, चंद्रभूषण पीएस मारुटोला द्वितीय
लंबी कूद- डुमेश पीएस मुहडबरी प्रथम, चंद्रेश पीएस गोलरिया द्वितीय
आलू दौड़- आगाजर पीएस कोहकाबोड़ प्रथम, चंदन वर्मा पीएस कोहकाबोड़ द्वितीय
और इसे भी पढ़ें...
बाइक ने मारी टक्कर, नाक व मुंह से निकला खून, मौके पर हुई युवक की मौत