नियाव@ खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दुर्ग विश्वविद्यालय की खो-खो टीम में अपना नाम दर्ज कराया है। महिला टीम में कॉलेज की फूलबाई निषाद और शैलेंद्री यादव का चयन हुआ है। क्रीड़ा संयोजक जेके वैष्णव ने बताया कि पिछले सत्र में जिले की इन्हीं दो छात्राओं ने इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में दुर्ग विश्वविद्यालय की तरफ से खेला था। पुरुष वर्ग में राहुल वर्मा ने विवि टीम का प्रतिनिधित्व किया।
दौड़ में खेमचंद और तुलेश्वरी रहे अव्वल
इधर साइंस कॉलेज राजनांदगांव में आयोजित एथलेटिक्स में छात्र खेमचंद वर्मा ने 10 किमी, तुलेश्वरी ने पांच किमी और सनिफ यादव ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भाला फेंक में रामबगस को मिला प्रथम स्थान
वैष्णव ने बताया कि जिला स्तरीय स्पर्धा में रामबगस पटेल को पहला स्थान प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को साइंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गंधेश्वरी सिंह ने पुरस्कृत किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. डीके बेलेंद्र ने उन्हें बधाई दी है।