75% वोटिंग / महिलाओं ने दिखाया उत्साह। शहर के संगवारी बूथ से अतरिया, मालूद और संडी के मतदान केंद्रों में शाम तक लगी रही कतार। मंडला में 101 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मताधिकार का प्रयोग।
नियाव@ खैरागढ़
विधायक चुनने के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से 278 मतदान केंद्रों में खासा उत्साह दिखाई दिया। दिनभर हुए मतदान के दौरान शहर और ग्रामीण बूथों में कुछ ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिससे इस चुनाव की तासीर का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
पता नई जितहि कि नई / दाऊचौरा के 74 वर्षीय त्रिलोचन देवांगन को चलने-फिरने में तकलीफ है, फिर भी वोट डालने पहुंचे। सोच रहे हैं… पता नई जितहि कि नई..!

पिंक हटाया तो नीला क्यों लगाया / बूथ का नाम पिंक रखा तो आब्जेक्शन हुआ। संगवारी नाम रखकर नीले गुब्बारे लगवा दिए। भई… ये क्या बात हुई? यहां भी गठबंधन…।

ए टुरी मोबाइल ल छोड़ / संगवारी बूथ की कतार में लगी युवती को घूरती हुई बुजुर्ग महिला के भाव पढ़िए। मानो कह रही हो… ऐ टुरी मोबाइल ल छोड़, पहिले वोट ल डाल…।

मैं कब करुंगी मतदान / अतरिया के मिडिल स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपने परिवार के साथ यह बच्ची भी पहुंची और काफी देर तक मुंह में सिक्का डाले शायद यही सोच रही है कि मैं कब मतदान करुंगी।

चरण वंदन कर रिझाया / बुजुर्ग मतदाता रागिनी सिंह का चरण स्पर्श कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल।

हाथ जोड़े भावुक दिखे गिरवर / हादसे में मां को खाेने के बाद मतदान केंद्रों में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गिरवर जंघेल मतदाताओं से मिलते समय भावुक दिखे।

यहां झुर्रियों में दिखा उत्साह / ये मंडला गांव की तस्वीर है। कांग्रेस नेता सुनील पांडेय की दादी श्याम पांडेय 101 साल की हैं। वोट डालकर परिवार संग निकलीं तो उनकी झुर्रियों में चुनाव का उत्साह दिखा।

चौथा नंबर में हे कका / वोट डालने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ सिंह से कुछ इसी अंदाज में वोट की अपील करते नजर आए जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह। मानो कह रहे हों… मोर नाम चौथा नंबर में हे कका, ध्यान रखना।

बहनों का साथ पाकर चमका चेहरा / देवव्रत सिंह के साथ उनकी पत्नी विभा और बहन उज्जवला और स्मृति भी वोट डालने पहुंचीं। परिवार का साथ पाकर मिली खुशी देवव्रत के चेहरे पर चमक बिखेर गई।

और इन खबरों को भी पढ़ें...
शाह के रोड-शो में ऐसा क्या हुआ कि दादी की गोद में खिलखिला उठी रमन की पोती
चुनावी क्रिकेट / फील्डरों की फिक्सिंग, किसे मिलेगा बेनिफिट ऑफ डाउट
विधानसभा चुनाव / भाई राजा के लिए स्मृति ने छोड़ा जबलपुर और किसान पिता की खातिर हैदराबाद से आई भुनेश्वरी